22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया कई स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है। सीरीज में ये भारतीय खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नजर आ सकते हैं। पहले मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की नजर ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर होगी। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी बड़े मुकाम हासिल करते हुए नजर आ सकते हैं।
इतिहास रचने के करीब अर्शदीप सिंह
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इतिहास रचने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को महज दो विकेट की दरकार है। दरअसल भारत के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल केनाम पर है। चहल ने अपने टी20I करियर में 96 विकेट लिए हैं। वहीं इस मामले में अर्शदीप 95 विकेट के साथ चहल के ठीक नीचे दूसरे नंबर पर हैं। इस स्थिति के इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट निकालते ही चहल को पछाड़ते हुए अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
एक नजर इन संभावित रिकॉर्ड्स पर भी
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 16 विकेट हैं। इस मामले में हार्दिक पांड्या ने 14 विकेट लिए हैं। तीन विकेट लेते पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने के लिए 125 रनों की जरूरत है। वह इस मुकाम को अपने नाम करने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। सूर्यकुमार ने 304 टी20 मैचों में 6 शतक और 54 अर्धशतक के दम पर 7875 रन बना लिए हैं।
कप्तान सूर्या की नजर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 150 छक्के पूरे करने पर भी रहेगी। उन्होंने 78 मैचों की 74 पारियों में 145 छक्के लगा दिए हैं। भारत की तरफ से टी20i में रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा सिक्स मारे हैं। रोहित के नाम 159 टी20आई में 150 छक्के मौजूद हैं।
445 अंतर्राष्ट्रीय विकेट से मोहम्मद शमी केवल दो शिकार दूर हैं। शमी ने अंतर्राष्ट्रीय (तीनों फॉर्मेट) करियर में 188 मैचों की 245 पारियों में 448 विकेट लिए हैं।