Search
Close this search box.

IND vs BAN Test Series 2022: पुजारा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs BAN Test Series 2022: पुजारा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
IND vs BAN Test Series 2022: पुजारा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में 3 विकेट से हरा दिया। 145 रन के टारगेट में अय्यर और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। अश्विन 42 और अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। चटगांव में भारत ने पहला टेस्ट 188 रनों से जीता था। इसके बाद ढाका में दूसरा टेस्ट 3 विकेट से जीतकर भारत ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया।

ये भी पढ़ें | आज से AUS vs SA और PAK vs NZ टेस्ट, हार-जीत के बाद ऐसा होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान

2 मैचों की 4 पारियों में 74.00 की औसत से 222 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। उन्होंने 102 रनों का शतक और एक फिफ्टी लगाई। इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खाते में 58.93 प्रतिशत अंक हो गए हैं। 76.92 प्रतिशत के ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर कायम है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

IND vs BAN Test Series 2022: पुजारा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

2 टेस्ट की 4 पारियों में 222 रनों के साथ पुजारा भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 3 पारियों में 2 फिफ्टी की बदौलत 202 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर रहे। 100 रनों का शतक लगाने वाले बांग्लादेश के जाकिर हसन ने 186 रनों के साथ तीसरा पायदान हासिल किया। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 157 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। नंबर 5 पर शामिल ऋषभ पंत के बल्ले से 3 पारियों में 148 रन आए।

141 रन बनाकर लिटन दास ने लिस्ट में छठवां स्थान अपने नाम किया। बांग्लादेशी कप्तान 116 रनों के साथ सातवें पायदान पर रहे। आर अश्विन ने 112 रनों के साथ आठवां, नजमुल हुसैन शांतो 96 रनों के साथ नौवें और मोमिनुल हक 89 रनों के साथ दसवें स्थान पर रहे।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

IND vs BAN Test Series 2022: पुजारा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
IND vs BAN Test Series 2022: पुजारा बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

ऑफ स्पिनर मेहीदी हसन मिराज सीरीज के नंबर 1 गेंदबाज बने। उन्होंने 2 टेस्ट में 11 विकेट लिए। 63 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और तैजुल इस्लाम ने 8-8 विकेट हासिल किए। इसके बाद लिस्ट में 7-7 विकेट लेने वाले उमेश यादव और आर अश्विन मौजूद हैं। शाकिब अल हसन और मोहम्मद सिराज को 6-6 विकेट मिले। नौवें नंबर पर मौजूद जयदेव उनदकट ने 3 विकेट लिए। 2 विकेट लेने वाले बांग्लादेश खालिद अहमद दसवें नंबर पर रहे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें