Search
Close this search box.

आज से AUS vs SA और PAK vs NZ टेस्ट, हार-जीत के बाद ऐसा होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान

आज से AUS vs SA और PAK vs NZ टेस्ट, हार-जीत के बाद ऐसा होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान
आज से AUS vs SA और PAK vs NZ टेस्ट, हार-जीत के बाद ऐसा होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान

आज से यानी 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट और पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू हो रहा है। ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। जबकि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप झेल चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में टॉप-2 में जगह बनाने के लिहाज से आज के ये दोनों मैच बेहद अहम हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट का डब्ल्यूटीसी पर असर

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर मैच जीत लेती है, तब वे 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर बने रहेंगे। वहीं मुकाबला गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका 50 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे पायदान पर रहेगा।

अगर साउथ अफ्रीका जीतता है, तब वे 58.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ नंबर 3 पर बरकरार रहेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलिया 71.43 प्रतिशत अंक के साथ नंबर 1 पर रहेगा।

वहीं अगर दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ होता है, तब ऑस्ट्रेलिया 73.81 प्रतिशत पॉइंट के साथ पहले और 52.78 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर बना रहेगा। इसका मतलब ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का भारत की स्थिति में कोई असर नहीं होगा।

आज से AUS vs SA और PAK vs NZ टेस्ट, हार-जीत के बाद ऐसा होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का स्थान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट का WTC पॉइंट टेबल पर क्या असर होगा

अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट जीत लेता है, तब पाकिस्तान 43.59 प्रतिशत अंक के साथ सातवें पायदान पर बना रहेगा। जबकि न्यूजीलैंड 23.33 प्रतिशत के साथ नौवें नंबर पर रहेगा।

उधर न्यूजीलैंड के मैच जीतने के बावजूद पाकिस्तान 35.90 प्रतिशत के साथ नंबर 7 पर बना रहेगा। तब न्यूजीलैंड के 33.33 प्रतिशत हो जाएंगे।

मैच ड्रॉ होने की स्थिति में भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

WTC में भारत के नंबर 1 बनने पूरा समीकरण यहां जानिए

कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों के नतीजों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की स्थिति में कोई असर नहीं होगा। टीम इंडिया दूसरे पायदान पर कायम रहेगी। भले ही टीमों की पोजिशन में कोई बदलाव न हो, लेकिन फाइनल में जगह पक्की करने की दृष्टि से अंकों में होने वाले ये फेरबदल जरूर गिने जाएंगे।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो