टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मेजबानों को 295 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है। सीरीज का दूसरे टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
बता दें कि यह एक टेस्ट डे-नाइट मैच होगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने उतरेगी। पर्थ टेस्ट में गैरहाजिर रहने वाले नियमित कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से वापसी करने के लिए तैयार हैं। रोहित की वापसी के बाद किस खिलाड़ी को जगह खाली करनी पड़ेगी, ये एक बड़ा सवाल है। वैसे देखा जाए तो दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में दो बदलाव किए जा सकते हैं।
रोहित के लिए पडिक्कल हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से देवदत्त पडिक्कल को बाहर किया जा सकता है। पर्थ टेस्ट में नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए व कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में जहां पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, वहीं दूसरी पारी में केवल 25 रन बनाए थे। अब रोहित शर्मा की वापसी होने पर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इस स्थिति में केएल राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। मालूम हो कि राहुल ने पर्थ टेस्ट में बतौर ओपनर 26 और 77 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोबारा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं वापसी
नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के चलते पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। अब अगर गिल फिट होते हैं, तो वह नंबर तीन की पोजिशन संभालेंगे। अगर ऐसा होता है तब ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। जुरेल भी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टेस्ट में बल्ले से नाकाम रहे थे। उन्होंने 11 और 1 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज