जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में पर्थ टेस्ट जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतने पर है। दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) पर 6 दिसंबर सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। भारत की कमान एक बार फिर रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। बता दें कि दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट है, जिसे पिंक बॉल से खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 टेस्ट पिंक बॉल से खेले हैं। वहीं भारत ने केवल चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। ऐसे में भारतीय टीम के सामने विपरीत परिस्थितियों बेहतर प्रदर्शन करने की कड़ी चुनौती होगी। यही नहीं एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में भारत के लिए इस मैदान पर जीत का झंडा गाड़ पाना आसान नहीं होगा।
एडिलेड ओवल में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
एडिलेड ओवल में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 13 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं। 13 में से भारत को केवल दो टेस्ट मैचों में जीत मिली है। जबकि आठ मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। यानि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तेरह में से आठ मैच अपने नाम किए। बाकी बचे तीन मैच ड्रॉ रहे।
एडिलेड ओवल में आखिरी बार दोनों टीमें चार पहले दिसंबर 2020 में भिड़ीं थी। पिंक बॉल से खेले गए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। यह वही मैच है, जिसमें जोश हेजलवुड (5 विकेट) और पैट कमिन्स (4 विकेट) ने मिलकर भारत को दूसरी पारी में महज 36 के स्कोर पर समेटा दिया था।
भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर साल 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल की थी। तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबानों को 31 रनों से हराया था। इसके पहले भारत ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली जीत सौरव गांगुली की अगुवाई में 2003 में दर्ज की थी।