इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया। यह मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता। पहली पारी में शून्य पर होने वाले इंग्लैंड के जो रूट ने दूसरी पारी में 23 रनों की नाबाद पारी खेल सचिन तेंदुलकर का विश्व कीर्तिमान तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
दरअसल टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम पर था। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों वाले अपने करियर के दौरान 70 मैच में 60 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक की मदद से 36.93 की औसत से 1625 रन बनाए थे।
वहीं चौथी पारी में 56 मैचों की 49 इनिंग में 1630 रन बनाकर जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। चौथी पारी में रूट के बल्ले से दो शतक और आठ फिफ्टी निकली। चौथी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 1611 रन बनाए। 1580 रनों के साथ वेस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपॉल चौथी पारी सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
- जो रूट (इंग्लैंड )- 1630
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 1625
- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)- 1611
- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)- 1611
- शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)- 1580
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए। जिसमें केन विलियमसन ने 93 रन की इनिंग खेली। जवाब में हैरी ब्रुक की 171 रनों की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 499 रन बनाकर 151 रनों की बढ़त बनाई।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 254 रन बनाए और 103 रनों की कुल बढ़त अपने नाम की। जिसके बाद इंग्लैंड ने 104 रनों के लक्ष्य को केवल 12.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। मैच में 10 विकेट चटकाने वाले दाएं हाथ के इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।