HomeTop 5/10Day Night-Test: सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट जीतने वाली टीम, देखें टीम इंडिया...

Day Night-Test: सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट जीतने वाली टीम, देखें टीम इंडिया का नंबर

Team with most wins in Day Night Test: सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप 10 टीमों की लिस्ट पर एक नजर।

Most wins in Day Night-Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह एक डे-नाइट (Day-Night) टेस्ट मैच है, जो कि भारतीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। आइए जानते हैं, सबसे ज्यादा पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) जीतने वाली टॉप-10 टीमें कौनसी हैं।

सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते

डे-नाइट टेस्ट जीतने के मामले में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया का नाम है। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 12 बार दिन-रात्रि टेस्ट मैचों का हिस्सा रहा है। इस दौरान 12 में से उन्होंने 11 टेस्ट जीते। पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक बार हार का सामना किया है। वेस्टइंडीज ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में हराया था।

- Advertisement -

इस मैच के पहले तक कंगारू टीम ने लगातार 11 मैच जीते थे। ऑस्ट्रेलिया से पिंक बॉल टेस्ट में हारने वाली टीमों एक बार टीम इंडिया का नाम भी शामिल है। दिसंबर 2020 में खेले गए डे-नाइट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 8 विकेट से बाजी मारी थी।

गुलाबी गेंद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमों में दूसरे नंबर पर भारत है। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट साल 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला था। तब से अब तक भारतीय टीम ने चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। उनकी एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड में आई है। बाकी के तीनों मैच भारत ने जीते। इन मचों में भारत ने बांग्लादेश के अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है।

इंग्लैंड की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 7 डे-नाइट टेस्ट मैचों में से दो जीते और पांच हारे। इसके बाद चार टेस्ट मैचों में दो जीत और दो हार के साथ श्रीलंकाई टीम मौजूद है। न्यूजीलैंड को चार दिन-रात्रि मैचों में से एक में जीत और तीन में हार मिली। पाकिस्तान का भी यही हाल है। उनका जीत-हार का अनुपात 1-3 है।

पिंक बॉल से दो टेस्ट खेलने वाले साउथ अफ्रीका के खाते में एक जात और एक हार दर्ज है। वेस्टइंडीज पांच में से एक टेस्ट जीतने में सफल रहा है। बाकी के चार मैच कैरेबियाई टीम ने गंवा दिए। बांग्लादेश और जिम्बॉब्वे ने गुलाबी गेंद से एक-एक टेस्ट मैच खेला है। जिसमें दोनों टीमों को हार का मुंह देखना पड़ा।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर