AUS को पछाड़ SA ने बजाई भारत के लिए खतरे की घंटी, WTC फाइनल की दौड़ हुई तेज

Manoj Kumar

December 1, 2024

wtc points table after nz vs eng 1st test

Updated WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए पांच टीमों के बीच रेस और तेज हो गई है। न्यूजीलैंड के हाथों तीनों मैच हारने के बाद टीम इंडिया रेस में पिछड़ गई थी। लेकिन पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की विराट जीत के बाद भारत WTC फाइनल की रेस से में दोबारा शामिल हो गया। फिलहाल टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।

ताजा अपडेट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए WTC अंक तालिका में दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है। डरबन में आयोजित पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के बाद प्रोटियाज 9 टेस्ट में 59.26 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 57.69 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसल गई।

अब अगर साउथ अफ्रीका श्रीलंका से दूसरा और आखिरी टेस्ट भी जीत लेता है। उधर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है। तब साउथ अफ्रीका भारत से आगे निकलते हुए अंकतालिका में नंबर वन बन जाएगा। उस स्थिति में भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर होंगे। इंग्लैंड से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड का समीकरण भी गड़बड़ा गया है। 50 प्रतिशत अंकों के साथ वे चौथे नंबर पर हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के बाद होम ग्राउंड पर पाकिस्तान से दो मैच खेलने हैं। यानि उनके पास तीन मैच बचे हैं। गौरतलब हो कि प्रोटियाज ने अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आ रही है।

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का समीकरण सीधा है। उनको मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4-0 से अपने नाम करनी होगी। भारत ने इस अभियान की शुरुआत पर्थ टेस्ट जीतकर कर दी है। वे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। यहां से भारतीय टीम को तीन मैच और जीतने होंगे। एक भी मैच गंवाने पर भारत को फाइनल में क्वालिफ़ाई करने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर आश्रित रहना पड़ेगा।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।