अंडर-19 एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला आज यानि 30 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह साढ़े दस बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। अब तक खेले गए दो मैचों की बात करें तो पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान पर 45 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने नेपाल को 55 रन से मात दी।
भारत और पाकिस्तान (IND U19 vs PAK U19) की अंडर-19 टीमों की बात करें तो दोनों टीमें आज 27वीं बार आमने-सामने होंगी। अब तक खेले गए 26 वनडे में से भारत की अंडर 19 टीम ने 15 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान U19 ने 10 मैचों में जीत दर्ज की। एक मैच टाई रहा। आज के मैच में टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अमान कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान साद बेग होंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की जानकारी
अंडर 19 एशिया कप 2024 के दौरान भारत और पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स 3 पर मैच को हिंदी में देखा जा सकेगा। वहीं अंग्रेजी में प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 5 पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाईट पर देख सकते हैं। मैच भारतीय समय के हिसाब से सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
भारत U19 और पाकिस्तान U19 का स्क्वाड
भारत U19: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, किरण चोरमले, आंद्रे सिद्धार्थ सी, केपी कार्तिकेय, मोहम्मद अमान (कप्तान), प्रणव पंत, हार्दिक राज, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अनुराग कवाड़े, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा
पाकिस्तान U19: मोहम्मद तय्यब आरिफ़, फरहान यूसुफ, शाहजैब खान, हारून अरशाद, अली रजा, अहमद हुसैन, नवीन अहमद खान, मोहम्मद अहमद, साद बेग (कप्तान औ विकेटकीपर), मोहम्मद रियाज़उल्लाह, उस्मान खान, अब्दुल सुभान, फहम-उल-हक, मोहम्मद हुजैफा, उमर ज़ैब