HomeICC Rankingsजसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, हासिल की करियर...

जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, हासिल की करियर बेस्ट रेटिंग

Jasprit Bumrah Number 1 Test Bowler: जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है।

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में धमाल मचा दिया है। वह टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं बुमराह ने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग भी हासिल की है। उनके 883 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के पहले मैच में बुमराह ने 8 विकेट झटके थे। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट निकाले थे। वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे।

- Advertisement -

बुमराह के नंबर वन बनने के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 872 रेटिंग पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर फिसल गए। ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर जोश हेजलवुड को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। पर्थ में पहले टेस्ट में साधारण गेंदबाजी करने वाले पैट कमिन्स दो स्थान की गिरावट के बाद छठवें पायदान पर हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट ना खेलने के बावजूद आर अश्विन नंबर 4 पर आ गए हैं।

टॉप-10 लिस्ट में शामिल तीसरे भारतीय रवींद्र जडेजा (794) एक स्थान के नुकसान के बाद सातवें नंबर पर नजर आ रहे हैं। मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर 5 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को तीन पायदान का फायदा मिला है। 598 की रेटिंग के साथ सिराज 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर विराजमान

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल 825 रेटिंग अंक लेकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ टेस्ट में पहली पारी में डक बनाने वाले जायसवाल ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरी पारी में 161 रनों का शतक जड़ा था। वहीं 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली 9 स्थान की बढ़त लेकर 13वें नंबर पर कब्जा जमाया। 903 अंकों के साथ इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट की नंबर वन गद्दी पर कायम हैं।

- Advertisement -

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। उनके नाम 423 रेटिंग पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर उनके हमवतन आर अश्विन (290) मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (269) का कब्जा है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर