न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में टीम इंडिया ने दूसरा टी20 65 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त अपने नाम की। अब तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को नेपियर में खेला जाएगा। बता दें कि पहला मैच बारिश में रद्द हो गया था। सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को तीसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं भारत के मैच गंवाने पर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो जाएगी।
तीसरे टी20 में 2 बदलाव कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पांड्या 2 बदलाव के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर पिछले मैच में गेंद और बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके थे। पहले तो वो गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद गेंदबाजी में सबसे महंगे रहे और 12 रन प्रति ओवर की दर से 2 ओवर में 24 रन लुटाए दिए। उनके एक विकेट जरूर मिला था।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ: तीसरे टी20 के लिए बदल गया न्यूजीलैंड का कप्तान, केन विलियमसन बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
अब तीसरे टी20 में सुदंर की जगह कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं। कुलदीप ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। उस मैच में उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह हर्षल पटेल को आजमाया जा सकता है। हर्षल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर थे, पर वे पूरे टूर्नामेंट में बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा बने रहे। न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरे मैच में अर्शदीप ने बिना किसी विकेट के 3 ओवर में 29 रन खर्च किए थे। अब तीसरे टी20 में उनको आराम दिया जा सकता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पांचों मैच खेले थे।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल