Search
Close this search box.

ENG vs SA: वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ENG vs SA: वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ENG vs SA: वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC World Cup 2019, Match 1, ENG vs SA: क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम का शंखनाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से हो चुका है। ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है।

इस मैच में टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने जीता और गेंदबाजी का फैसला लेते हुए इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस जीतने के बाद फाफ डुप्लेसिस ने कहा “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। अगर पिच में गेंदबाजों के लिए थोड़ी बहुत मदद है तो वो अभी है। शामसी, मिलर, मॉरिस और स्टेन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। स्टेन करीब 80 प्रतिशत फिट हैं। एनगिडी और कगिसो रबाडा ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार खेल दिखाया है। जबकि अमला ने वार्म अप मैचों में अच्छे रन बनाए थे।”

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI

हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रेस्सी वेन डर डसेन, जेपी डुमिनी, एंडिल फहलुकवायो, ड्वाइन प्रेटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर

टॉस गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा “हम भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते। विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। पूरे दिन विकेट की ऐसे ही रहने की उम्मीद है।” मार्क वूड के बारे में इयॉन मॉर्गन ने बताया कि वे चयन के लिए उपलब्ध थे पर वे टीम में जगह नहीं बना पाए। जोफ्रा आर्चर ने सभी को प्रभावित किया है।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, अदिल राशिद

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो