Search
Close this search box.

एलिसे पेरी ने बनाया खास रिकॉर्ड, WPL में पहली बार हुआ ऐसा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Ellyse Perry Record: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के मुंबई बनाम बेंगलुरु 19वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड देखने को मिला। आरसीबी की तेज गेंदबाज एलिसे पेरी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 113 के स्कोर में एलिस पेरी ने 6 विकेट चटकाए। 6वां विकेट चटकाते की पेरी ने इतिहास रच दिया।

WPL में 6 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं एलिसे पेरी

एलिसे पेरी (Ellyse Perry) ने मुंबई के विरुद्ध धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 3.8 रन प्रति ओवर की दर से महज 15 रन खर्च किए। कप्तान हरमानप्रीत कौर समेत कई बड़े प्लेयर्स को पेरी ने अपना शिकार बनाया। अब एलिसे पेरी ऐसी पहली गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने महिला प्रीमियर लीग में 6 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। इस मैच के पहले तक कोई भी खिलाड़ी 6 विकेट तक नहीं पहुंच सकी था।

ये भी पढ़ें: WPL 2024 Points Table: RCB की प्लेऑफ में एंट्री, गुजरात और यूपी बाहर, नंबर वन की लड़ाई अभी बाकी

मैरिज़ेन कप्प का रिकॉर्ड तोड़ा

इस मैच के पहले तक WPL में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज मैरिज़ेन कप्प (Marizanne Kapp) के नाम पर था। मैरिज़ेन ने 2023 के सीजन में गुजरात के जायंट्स के विरुद्ध 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब इस रिकॉर्ड पर 6/15 का प्रदर्शन करने वाली एलिसे पेरी ने कब्जा जमा लिया है। इनके अलावा आशा सोभना, तारा नॉरिस और किम गर्थ भी एक पारी में 5 विकेट ले चुकी हैं।

WPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

6/15- एलिसे पेरी (RCB) vs MI, 2024

5/15- मैरिज़ेन कप्प (RCB) vs GG, 2023

5/22- आशा सोभना (RCB) vs UP, 2024

5/29- तारा नॉरिस (DC) vs RCB, 2023

5/36- किम गर्थ (GG) vs UP, 2023

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें