Search
Close this search box.

WPL 2024 Points Table: RCB की प्लेऑफ में एंट्री, गुजरात और यूपी बाहर, नंबर वन की लड़ाई अभी बाकी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

WPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पस्त करते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गया है। एलिस पेरी के 6 विकेट और 40 नाबाद रनों के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम किया। बता दें कि मुंबई ने 19 ओवर में 113 रन बनाए थे। बेंगलुरु ने 7 विकेट और 30 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्लेऑफ में RCB, गुजरात-यूपी बाहर

8 अंक लेकर मुंबई इंडियंस ने WPL पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल किया। 8 मैचों में उनको 4 जीत और इतनी ही हार मिली। आरसीबी प्लेऑफ में प्रवेश पाने वाली तीसरी टीम है। बेंगलुरु की इस धमाकेदार जीत के कारण यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स महिला प्रीमियर लीग से बाहर हो गई हैं। सभी 8 मैच खेलने के बाद यूपी 6 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं गुजरात 7 मुकाबलों में 4 अंक हासिल करने के बाद पांचवें पायदान पर है।

दिल्ली और मुंबई में नंबर वन की लड़ाई

अंकतालिका में टॉप करने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। जो एलिमिनेटर जीतेगा वो टेबल टॉपर के साथ फाइनल में भिड़ेगा। दिल्ली कैपिटल्स पहले और मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर है। दोनों के 10-10 अंक है। बुधवार को दिल्ली और गुजरात के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। नंबर 1 टीम का फैसला इसी मैच से होगा।

WPL Points Table 2024 का ताजा हाल

स्थानटीममैचजीतेहारेपॉइंट्सNRR
1दिल्ली कैपिटल्स75210+0.918
2मुंबई इंडियंस85310+0.024
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु8448+0.306
4यूपी वॉरियर्स8356-0.371
5गुजरात जायंट्स7254-0.873

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें