Search
Close this search box.

दिल्ली को 189 रनों का लक्ष्य, वापसी करते ही सुरेश रैना ने लगाई फिफ्टी, एमएस धोनी जीरो पर बोल्ड

दिल्ली को 189 रनों का लक्ष्य, वापसी करते ही सुरेश रैना ने लगाई फिफ्टी, एमएस धोनी जीरो पर बोल्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 188 रन बोर्ड पर लगाए। उनके लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने जानदार फिफ्टी लगाई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान और क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके।

चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का बुलावा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का बुलावा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने पारी का आगाज किया। टीम ने 7 रन के स्कोर पर डुप्लेसिस का विकेट खो दिया। वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। गायकवाड़ भी 5 रन बनाकर चल दिए। इस तरह चेन्नई ने 7 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज के विकेट खो दिए।

सुरेश रैना और मोइन अली ने संभाला मोर्चा

एक साल बाहर बैठने के बाद आईपीएल में दोबारा वापसी करते हुए सुरेश रैना ने फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने मोइन अली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। मोइन अली की पारी के साथ इस साझेदारी का भी अंत हो गया। मोइन 24 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। जबकि सुरेश रैना ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अंबाती रायडू के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़ दिए।

रायडू 16 गेंदों में 23 रन बनाकर टॉम करन का शिकार बने। वहीं रैना ने आईपीएल का 39वां अर्धशतक लगाया। लेकिन वे दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंद में 54 रन बनाए। कप्तान महेंद्र धोनी दो गेंद खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। धोनी के अलावा सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस भी शून्य पर आउट हुए।

सैम करन और रवींद्र जडेजा ने कराया 180 पार

एक वक्त पर 137 रनों पर 6 विकेट गंवाने वाली चेन्नई के लिए 160 का स्कोर मुश्किल लग रहा था। लेकिन रवींद्र जडेजा और सैम करन ने टीम का स्कोर दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में 51 रन जोड़े। सैम करन मैच की आखिरी गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। 34 रनों की पारी के लिए उन्होंने 15 गेंदें खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जबकि जडेजा 17 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

क्रिस वोक्स और आवेश खान के नाम दो-दो विकेट

दिल्ली को 189 रनों का लक्ष्य, वापसी करते ही सुरेश रैना ने लगाई फिफ्टी, एमएस धोनी जीरो पर बोल्ड
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिस वोक्स और आवेश खान ने दो-दो विकेट झटके। वहीं रविचंद्रन अश्विन और टॉम करन को एक-एक सफलता से संतुष्टि करनी पड़ी।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो