वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के मुताबिक इंग्लैंड 352 पॉइंट्स और 65.2 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है। जबकि श्रीलंका 19.0 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम फिलहाल 400 पॉइंट्स और 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 332 पॉइंट्स और 73.8 प्रतिशत अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 1500 रन पूरे करने वाले इकलौते बन गए हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों की 21 इनिंग्स में 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़ते हुए 1542 रन बनाए।
407 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पांचवें दिन 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर क्या फर्क पड़ा है।
अगर सिडनी में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10-10 पॉइंट्स साझा किए जाएंगे। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास कुल 400 पॉइंट्स हो जाएंगे।
पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड को 60 पॉइंट्स मिले। अब न्यूजीलैंड के खाते में कुल 420 पॉइंट्स हो गए हैं। वे 70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से 76.6 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।