Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट की ऐतिहासिक जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बना भारत, देखें पॉइंट टेबल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया चौथा टेस्ट मैच भारत ने 3 विकेट जीत लिया। 328 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया ने पांचवें दिन 7 विकेट खो कर 329 रन बनाए। मैच जीतते ही चार टेस्ट की श्रृंखला 2-1 से भारत ने अपने नाम कर लिया। बता दें कि एडिलेड में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और मेलबर्न में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था। इसके बाद सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ। लेकिन भारत ने ब्रिस्बेन में 3 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया। चौथा टेस्ट जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया नंबर 1 बन गई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 पर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट की ऐतिहासिक जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बना भारत, देखें पॉइंट टेबल
ऑस्ट्रेलिया पर 3 विकेट की ऐतिहासिक जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बना भारत, देखें पॉइंट टेबल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट के पहले तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 73.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहले और भारतीय टीम 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर थी। लेकिन ये मुकाबला जीतते ही भारत को 30 अंक मिल गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच गंवाने के बाद कोई अंक नहीं मिला। इस स्थिति में टीम इंडिया 430 पॉइंट्स और 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान हो गई है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये भारत की 5वीं सीरीज और 13वां मैच था। इस दौरान उन्होंने 9 मैच जीते और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 14 टेस्ट मैचों में से 8 मैच जीतने में कामयाब रही जबकि 4 मैचों में हार मिली। इसके अलावा उनके 2 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 332 अंक और 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर फिसल गई।

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत का सीधा फायदा न्यूजीलैंड को मिला है। अब न्यूजीलैंड 420 पॉइंट्स और 70 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान हो गया है। इसके अलावा पहले टेस्ट में श्रीलंका पर 7 विकेट की जीत के बाद इंग्लैंड के खाते में 65.2 प्रतिशत अंक जुड़ गए हैं। वे चौथे पायदान पर काबिज हैं।