Search
Close this search box.

IND vs BAN DAY 2: कुलदीप-सिराज की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, फॉलोऑन से बचने के लिए 72 रन दूर बांग्लादेश

IND vs BAN DAY 2: कुलदीप-सिराज की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, फॉलोऑन से बचने के लिए 72 रन दूर बांग्लादेश
IND vs BAN DAY 2: कुलदीप-सिराज की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, फॉलोऑन से बचने के लिए 72 रन दूर बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद 133 रनों पर मेजबान टीम के 8 विकेट गिरा दिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत से 271 रन पीछे है।

बांग्लादेश 8 विकेट पर 133 रन

भारत के पहली पारी के 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। फिलहाल भारत 271 रनों से आगे है। पहले मोहम्मद सिराज स्विंग और फिर कुलदीप यादव की फिरकी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह से नतमस्तक हो गए। 28 रनों के साथ मुशफिकुर रहीम उनके सबसे सफल बल्लेबाज रहे। जबकि लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए।

ये भी पढ़ें | टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट, अश्विन-कुलदीप ने मचाया धमाल, पुजारा और अय्यर शतक से चूके

कुलदीप यादव को 4 और सिराज को 3 विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी की पहली गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो (0) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद उमेश यादव ने मेजबानों को दूसरा झटका देते हुए यासिर अली (4) को भी ड्रेसिंग रूम वापस भेज दिया। सिराज ने लिटन दास और फिर जाकिर हसन को आउट कर तीसरा विकेट लिया। उन्होंने 9 ओवर में 14 रन देकर कुल 3 विकेट लिए।

इसके बाद कुलदीप यादव ने मोर्चा संभाला और केवल 10 ओवर में 33 रन खर्च 4 विकेट चटका दिए। उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम समेत 4 विकेट लिए।

क्या फॉल-ऑन बचा पाएगा बांग्लादेश

बांग्लादेश भारत के 404 रनों के स्कोर से अभी 271 रन पीछे है। जबकि उनको फॉलोऑन टालने के लिए 72 रन और चाहिए और उनके हाथ में केवल 2 विकेट शेष हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि बांग्लादेश फॉलोऑन से बच पाएगा। हालांकि ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारतीय टीम बांग्लादेश को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाएगी या खुद बल्लेबाजी करने आएगी।

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 404 रन

इसके पहले टॉस जीतकर भारत ने चेतेश्वर पुजारा के 90 और श्रेयस अय्यर के 86 रनों की बदौलत पहली पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा 404 रनों के स्कोर में आर अश्विन ने 58, ऋषभ पंत ने 46 और कुलदीप यादव ने 40 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहीदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट झटके।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो