Search
Close this search box.

टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट, अश्विन-कुलदीप ने मचाया धमाल, पुजारा और अय्यर शतक से चूके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट, अश्विन-कुलदीप ने मचाया धमाल, पुजारा और अय्यर शतक से चूके
टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट, अश्विन-कुलदीप ने मचाया धमाल, पुजारा और अय्यर शतक से चूके

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली। उन्होंने 203 गेंदों के दौरान चौके छक्के लगाए। उधर मेजबान बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम और मेहीदी हसन ने सबसे ज्यादा विकेट झटके।

दूसरे दिन रन जोड़ कर सिमटी भारतीय पारी

भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 278 रन बना लिए थे, तब श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद थे। इस प्रकार दूसरे दिन भारतीय टीम ने शेष 4 विकेट के बदले 126 रन जोड़े। दूसरे दिन सबसे पहले अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए। उनको इबादत हुसैन ने बोल्ड किया। अय्यर के साथ-साथ पुजारा भी शतक लगाने से वंचित रह गए थे। इसके अलावा आर अश्विन ने 13वीं टेस्ट फिफ्टी लगाते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 बॉल में 58 रन मारे।

अश्विन-कुलदीप ने जोड़े 87 रन

ऑलराउंडर आर अश्विन और कुलदीप यादव की आठवें विकेट के लिए 200 बॉल में 87 रनों की दमदार साझेदारी के बलबूते टीम इंडिया 400 रनों का स्कोर पार करने में सफल रही। अश्विन के बल्ले से जहां 58 रन निकले वहीं कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का हाई स्कोर बनाते हुए 40 रनों की पारी खेली। इस पार्टनरशिप को मेहीदी हसन मिराज ने अश्विन को आउट कर तोड़ा।

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 46 रन बनाए। कैप्टन केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और अक्षर पटेल ने 14 रनों की पारी खेली।

तैजुल इस्लाम और मेहीदी हसन ने बांटे 8 विकेट

बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहीदी हसन मिराज ने सबसे पहली पारी में कुल मिलाकर 8 विकेट निकाले। तैजुल ने 46 ओवर में 133 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं मेहीदी हसन ने 31.5 ओवर में 112 रन खर्च 4 विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट इबादत हुसैन और खालिद अहमद ने लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें