IND vs SL: अक्षर पटेल ने तबाह किया जडेजा का रिकॉर्ड, किंग कोहली को भी नहीं छोड़ा, बन गए नंबर 1

IND vs SL: अक्षर पटेल ने तबाह किया जडेजा का रिकॉर्ड, किंग कोहली को भी नहीं छोड़ा, बन गए नंबर 1
IND vs SL: अक्षर पटेल ने तबाह किया जडेजा का रिकॉर्ड, किंग कोहली को भी नहीं छोड़ा, बन गए नंबर 1

गुरुवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच रोमांचकारी जंग देखने को मिली। जहां टीम इंडिया 16 रनों से मुकाबला हार गई। जीत के लिए भारतीय टीम को 207 रनों का लक्ष्य भेदना था। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी पर वे जीत सुनिश्चित नहीं पाए।

भले ही मेजबान भारत मुकाबला हार गया पर ताबड़तोड़ पारी खेल अक्षर ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिए।

अंत तक लड़ी लड़ाई

एक समय हार मान चुकी टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल संकट मोचक बन कर आए। उन्होंने सबसे पहले सूर्यकुमार यादव के साथ छठवें विकेट के लिए 40 बॉल में 91 रन जोड़े। सूर्या 51 रन बनाकर आउट हुए तो शिवम मावी के साथ 22 गेंदों में 41 रन जोड़ दिए। अक्षर ने 6 दमदार छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 31 गेंदों में 65 रन बना दिए। लेकिन शानदार शनाका ने अंतिम ओवर में अक्षर की पारी का अंत कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

ये भी पढ़ें | IND vs SL दूसरे टी20 में बने 15 दिलचस्प रिकॉर्ड, शनाका ने रचा इतिहास, अर्शदीप के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

जडेजा को पछाड़ नंबर 1 बने अक्षर पटेल

अक्षर अब नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी टी20I पारी खेलने वाले नंबर 1 भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 65 रनों की पारी खेल इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इसके पहले रवींद्र जडेजा इस रिकॉर्ड के मालिक थे, जिन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारत के लिए नंबर 7 (या नीचे) पर सबसे बड़ी T20I पारी

अक्षर पटेल- 65

रवींद्र जडेजा- 44 (नाबाद)

दिनेश कार्तिक- 41 (नाबाद)

एमएस धोनी- 38

इरफान पठान- 33 (नाबाद)

विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा

अक्षर पटेल ने केवल 20 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सबसे तेज पचासा जड़ने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 21 बॉल में फिफ्टी लगाई थी। उस मैच में विराट के बल्ले से 29 बॉल में नाबाद 70 रन निकले थे। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के उड़ाए थे।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment