Search
Close this search box.

IND vs SL दूसरे टी20 में बने 15 दिलचस्प रिकॉर्ड, शनाका ने रचा इतिहास, अर्शदीप के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL दूसरे टी20 में बने 15 दिलचस्प रिकॉर्ड, शनाका ने रचा इतिहास, अर्शदीप के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
IND vs SL दूसरे टी20 में बने 15 दिलचस्प रिकॉर्ड, शनाका ने रचा इतिहास, अर्शदीप के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी20 में 16 रनों से हराकर मुंबई में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। अब तीन मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पहुंच गई है। मैच की बात करे तो श्रीलंका ने 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन रनों तक पहुंच पाई।

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी20 में बने 15 रिकॉर्ड बने

20 बॉल में पचासा जड़ दासुन शनाका ने इतिहास रच दिया है। वे टी20 में सबसे तेज अर्धशतक ठोंकने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम पर था, जिन्होंने 21 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं। आज की अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 4 छक्के उड़ाए।

सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से टी20 अंतर्राष्ट्रीय का ये 13वां अर्धशतक रहा।

ये भी पढ़ें | अक्षर-सूर्या के 40 गेंद में 91 रन बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से किया पस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

31 बॉल में 52 रनों पारी खेल मेंडिस ने टी20 जीवन में 11वीं फिफ्टी लगाई। भारत के विरुद्ध ये उनका तीसरा अर्धशतक है।

राहुल त्रिपाठी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले भारत के 102वें खिलाड़ी बने। पहले मैच में शुभमन गिल (100वां) और शिवम मावी (101वां) ने डेब्यू किया था।

सूर्यकुमार यादव ने रनों के मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफ्रीकी (1416) को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या ने 1466 रन बना लिए हैं।

अर्शदीप सिंह एक टी20I मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले संयुक्त गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने 5 नो बॉल फेंकी। 2020 में वेस्टइंडीज के कीमो पॉल ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 5 नो बॉल डाली थीं।

भारत ने एक टी20I मैच में सबसे ज्यादा 7 नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया। इसके पहले 2022 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 नो बॉल की थीं।

दासुन शनाका ने टी20 इंटरनेशनल में पांचवीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भारत के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 20 बॉल में फिफ्टी जड़ी। ऑस्ट्रेलिया के कैमरॉन ग्रीन ने 19 और वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स ने 20 बॉल में ये काम किया था।

इस हार के साथ ही होम ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 11 टी20 जीत का सिलसिला भी टूट गया। 12 फरवरी 2016 से 3 जनवरी 2023 तक भारत ने घर पर श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 टी20 मुकाबले जीते थे।

उमरान मलिक ने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। उन्होंने 27 रन पर 2 विकेट का अपना पिछला बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस मैच में अक्षर पटेल ने 65 रनों की पारी खेल टी20I करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके पहले उनके नाम 31 रनों का हाई स्कोर दर्ज था।

नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अक्षर सबसे बड़ा टी20आई स्कोर (65) बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने रवींद्र जडेजा ने 44 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टी20 इंटरनेशनल में पांड्या की कप्तानी में ये टीम इंडिया की पहली हार है। इस मैच के पहले तक हार्दिक की अगुवाई में भारत ने 5 मैच जीते थे और 1 मैच टाई हुआ था।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें