AUS vs PAK Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी कर रहा है। पर्थ में आयोजित पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के विशाल अंतर से जीता। इस जीत के बाद मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। अब दूसरा टेस्ट यानि बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट के ऑस्ट्रेलियाई दल का ऐलान हो गया है।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड में एक बदलाव किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लांस मॉरिस की छुट्टी कर दी गई है। जिसके बाद मॉरिस घरेलू टी20 मैचों में हिस्सा लेंगे।
उम्मीद है कि पाकिस्तान के विरुद्ध बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ छेड़खानी से परहेज करेगा। अगर ऐसा होता है तब कैमरोंन ग्रीन और स्कॉट बॉलैंड को एक फिर बेंच पर बैठना होगा।
ये भी पढ़ें | World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल, पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 1 बना भारत
AUS vs PAK दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिन्स (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, स्कॉट बॉलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियॉन, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर