Search
Close this search box.

World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल, पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 1 बना भारत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल, पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 1 बना भारत
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 बना भारत

India number 1 in World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट 360 रनों से जीत लिया है। 450 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 89 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इस विशाल जीत के साथ ही मेहमानों ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

यही नहीं इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 12 अंक अर्जित किए। वहीं हार के चलते पाकिस्तान को खाली हाथ रहना पड़ा। पाकिस्तान की 360 रनों की हार से डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में भारत को बढ़त हासिल हुई है।

World Test Championship: पॉइंट टेबल में नंबर 1 भारत

पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होने के पहले तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में पाकिस्तान पहले पायदान पर था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुकाबला गंवाते पाकिस्तान की टीम WTC अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है। 3 टेस्ट में उनकी ये पहली हार है। 2 जीत और 1 हार के बाद पाकिस्तान के खाते में 24 अंक और 66.67 प्रतिशत अंक हैं।

पाकिस्तान के दूसरे पायदान पर फिसलते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में भारत नंबर वन पर पहुंच गया है। 1 जीत और 1 ड्रॉ की बदौलत टीम इंडिया ने 2 मैचों में 16 अंक और 66.67 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया। 50 प्रतिशत पॉइंट्स वाली न्यूजीलैंड तीसरे और बांग्लादेश चौथा नंबर पर है।

पर्थ टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवें पायदान पर कायम है। 6 टेस्ट में कंगारुओं ने 30 पॉइंट और 41.67 प्रतिशत पॉइंट हासिल किए।

AUS vs PAK 1st Test: एक नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल पर

स्थानटीममैचजीतेहारेड्रॉरद्दपॉइंट्सप्रतिशत
1भारत210101666.67
2पकिस्तान321002466.67
3न्यूजीलैंड211001250.00
4बांग्लादेश211001250.00
5ऑस्ट्रेलिया632103041.67
6वेस्टइंडीज20110416.67
7इंग्लैंड52210915.00
8श्रीलंका20200000.00
साउथ अफ्रीका0000000

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें