HomeIPL 2024आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में सैमसन ने रोहित को पछाड़ा,...

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में सैमसन ने रोहित को पछाड़ा, देखें पर्पल कैप का हाल

टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस मैच में राजस्थान ने 9 विकेट से बाजी मारी। मुंबई ने 20 ओवर में 179/9 रन बनाए थे। जवाब में यशस्वी जायसवाल के 104 रन के शतक की मदद से राजस्थान ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जायसवाल के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 38 और जो बटलर ने 35 रन बनाए।

- Advertisement -

उधर मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 65 रनों की पारी खेली। वहीं संदीप शर्मा ने आईपीएल में पहली बार फाइव विकेट हॉल किया। राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस मैच के बाद आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल इस प्रकार है।

ये भी पढ़ें | RR की 9 विकेट की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में मची खलबली, मुंबई की हालत खस्ता

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप टॉप-5 लिस्ट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 38 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले संजू सैमसन आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए हैं। आठ मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से उन्होंने 314 रन बना लिए हैं। सैमसन के चौथे पायदान पर पहुंचने के बाद 303 रनों के साथ रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर फिसल गए हैं। 379 रन बनाने वाले विराट कोहली का पहले पायदान पर कब्जा बरकरार है। इसके बाद ट्रेविस हेड (324) और रियान पराग (318) मौजूद है।

- Advertisement -
बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली863.17150.39379
ट्रेविस हेड654.00216.00324
रियान पराग863.60161.42318
संजू सैमसन862.80154.42314
रोहित शर्मा843.29162.90303

आईपीएल 2024 पर्पल कैप टॉप-5 लिस्ट

जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल आठ मैचों में 13 विकेट के साथ पहला स्थान साझा कर रहे हैं। लेकिन बेहतर इकोनॉमी के आधार पर आईपीएल 2024 की पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह को दी गई है। इस संस्करण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज गेराल्ड कट्जी है। उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। नंबर पांच पर 11 विकेट लेने वाले सैम करन मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें | RR vs MI: यशस्वी-चहल ने रचा इतिहास, मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
जसप्रीत बुमराह815.696.3713
युजवेंद्र चहल820.388.8313
हर्षल पटेल821.389.5813
गेराल्ड कट्जी824.0010.1012
सैम करन819.188.7911
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर