Search
Close this search box.

WTC Points Table Update: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 190 रन से किए पस्त, 2-0 की जीत के बाद देखें पॉइंट टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 190 रनों से जीत लिया है। श्रीलंका को दूसरा टेस्ट जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 483 रनों का लक्ष्य इंग्लिश टीम ने दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 292 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। नतीजतन इंग्लैंड ने मैच 190 और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। मालूम हो कि इंग्लैंड ने मैंचेस्टर में पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 6 सितंबर से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।

483 का टारगेट और 292 पर ढेर श्रीलंका

गस एटकिंसन के फाइव विकेट हॉल के बूते 483 रन चेज करने उतरे श्रीलंका को इंग्लैंड ने 292 रनों पर रोक दिया। ये वही खिलाड़ी है, जिसने पहली पारी में 118 रनों का शतक जड़ा था। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने 58, दिमुथ करुणारत्ने ने 55 और धनंजय डिसिल्वा ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। मिलन रत्नायके ने 43 रन का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज एटकिंसन ने 16 ओवर में 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मैच में कुल 132 रन और 7 विकेट के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दे कि एटकिंसन के टेस्ट करियर का ये तीसरा पंजा है। इसके अलावा क्रिस वोक्स और ओली स्टोन ने दो-दो विकेट लिए।

बाकी मैच का हाल

WTC Points Table Update: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 190 रन से किए पस्त, 2-0 की जीत के बाद देखें पॉइंट टेबल
WTC Points Table Update: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 190 रन से किए पस्त, 2-0 की जीत के बाद देखें पॉइंट टेबल

श्रीलंका से पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 472 रन बनाए। जो रूट ने 143 और गस एटकिंसन ने 118 रन मारे। असिथा फर्नान्डो ने 5 विकेट झटके। जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 रन बनाकर सिमट गई। कामिंदु मेंडिस ने 74 रन की इनिंग खेली। इंग्लैंड को 154 रनों के विराट बढ़त हाथ लगी। जो रूट के बैक-टू-बैक शतक (103) की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए और श्रीलंका को 483 रनों तगड़ा टारगेट दिया। जवाब में श्रीलंका की दूसरी पारी 292 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड vs श्रीलंका दूसरे टेस्ट के बाद WTC पॉइंट्स में बदलाव

श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 190 रन से हराने के बाद इंग्लैंड के 45 प्रतिशत पॉइंट्स हो गए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट्स टेबल इंग्लैंड चौथे पायदान पर कायम हैं। इस शिकस्त के बाद मेहमान श्रीलंका को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ वे पांचवें से सातवें नंबर पर फिसल गए हैं। पहले नंबर पर टीम इंडिया 68.51 प्रतिशत के साथ कायम है। 62.50 प्रतिशत पॉइंट्स वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। 50 प्रतिशत अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें