IND vs BAN Test 2024: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Manoj Kumar

September 5, 2024

India vs Bangladesh Test 2024: करीब 40 दिन आराम करने के बाद अब टीम इंडिया दोबारा एक्शन में नजर आने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत 19 सितंबर से पहले दो टेस्ट और फिर तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलेगा। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। IND vs BAN पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 (India Possible XI) कुछ इस प्रकार हो सकती है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का हिस्सा है। भले ही भारतीय टीम ताजा WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। बावजूद इसके रोहित शर्मा एंड कंपनी इस सीरीज को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। टीम डेढ़ महीने आराम करने के बाद भारतीय टीम फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतर सकती है।

भारतीय टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के पास रहेगी। पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। यशस्वी जायसवाल का कप्तान के साथ साथ ओपनिंग करना लगभग पक्का है। शुभमन गिल नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं। विराट कोहली नंबर चार पर आएंगे। नंबर 5 पर श्रेयस खेल सकते हैं। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन के रूप में टीम इंडिया के तीन ऑलराउंडर के साथ खेल सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दो तेज गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।