Search
Close this search box.

ENG vs SL: जो रूट ने ठोका लगातार दूसरा शतक, रच दिया इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Joe Root Test Hundred: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने शतक जमाया। रूट ने 111 गेंदों में 10 चौके की मदद से शतक पूरा किया। इस शतक के दम पर रूट ने टेस्ट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

जो रूट ने जड़ा लगातार दूसरा शतक

इस टेस्ट में जो रूट का ये लगातार दूसरा शतक है। रूट ने पहली पारी में 206 गेंदों में 143 रनों की पारी खेल कर 33वां टेस्ट शतक जमाया था। उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पहली इनिंग में सैकड़ा जमाने के बाद भी रूट रुके नहीं और दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया।

दूसरी पारी में जहां इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए वहीं रूट के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकली। रूट ने लाहिरु कुमारा की गेंद पर चौक जड़ सेंचुरी पूरी की। उनके टेस्ट करियर का ये 34वां शतक है। रूट दूसरी पारी में आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे। 103 रन बनाने के बाद वे लाहिरु कुमार का शिकार बने।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जो रूट के नाम

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले नंबर वन बल्लेबाज हैं। उन्होंने एलिस्टेर कूक के 33 शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। पहली पारी में 143 रनों का शतक लगाकर उन्होंने कूक की बराबरी की थी। रूट ने 145 मैचों की 265 पारियों में 34वां शतक लगाया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केविन पीटरसन हैं, जिनके बल्ले से 23 शतक निकले। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-

खिलाड़ीपारीशतक
जो रूट26534
एलिस्टेर कूक29133
केविन पीटरसन18123
इयान बेल20522
जेफ्री बॉयकॉट19322
कॉलिन कॉड्रे18822
वैली हेमंड14022

जो रूट की 103 रनों की पारी के बलबूते इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251 रन बनाए। उनको कुल 482 रनों की बढ़त हासिल हुई। यानि श्रीलंका को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 483 रनों का टारगेट मिला है। इसके पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट और गस एटकिंसन के शतक की मदद से 427 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका की पारी पारी 196 पर सिमट गई थी।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें