Search
Close this search box.

Duleep Trophy 2024: टीम बी से जडेजा-सिराज तो टीम सी उमरान मलिक बाहर, देखें अपडेटेड स्क्वाड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Duleep Trophy 2024 Revised Squad: 5 सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दोनों खिलाड़ी टीम बी का हिस्सा थे। इसके अलावा टीम सी के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी पहले राउंड में प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होंगे।

सिराज और मलिक बीमार हैं। बीसीसीआई के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों के समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है। इसलिए वे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ जडेजा को टीम बी से रिलीज किया गया है। सिराज की जगह नवदीप सैनी और उमरान की जगह गौरव यादव को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें | दलीप ट्रॉफी 2024: शेड्यूल, स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट की जानकारी

दलीप ट्रॉफी 2024 का आयोजन 5 सितंबर से 22 सितंबर तक बेंगलुरू और अनंतपुर की मेजबानी में होगा। पहले राउंड के लिए चारों टीमों के रिवाईज़्ड स्क्वाड इस प्रकार हैं-

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत

Duleep Trophy 2024: टीम बी से जडेजा-सिराज तो टीम सी उमरान मलिक बाहर, देखें अपडेटेड स्क्वाड
Duleep Trophy 2024: टीम बी से जडेजा-सिराज तो टीम सी उमरान मलिक बाहर, देखें अपडेटेड स्क्वाड

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरण (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी*, वॉशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर किशोर साईं, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन (विकेटकीपर)

टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पाडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें