आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 15वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच माउंट मौन्गानुई में खेला गया। यह मैच इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके पहले खेले गए तीन मैचों में उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। मैच की बात करे तो भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में सभी विकेट गंवाने के बाद 134 रन बनाए थे।
कप्तान हेदर नाइट की 53 और नैटली सीवर की 45 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की हार और इंग्लैंड की जीत के बाद आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का पॉइंट टेबल इस प्रकार है।
ICC Womens World Cup 2022 पॉइंट टेबल
भारत को हराकर इंग्लैंड की महिला टीम ने विश्व कप 2022 में अपने पहले 2 अंक अर्जित किए। अब इंग्लैंड 4 मैचों में 1 जीत और 3 हार के बाद 0.351 नेट रन रेट के साथ छठवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं टीम इंडिया 4 मुकाबलों में 2 जीत और 2 हार के बाद तीसरे पायदान पर कायम है। उनके पास 4 अंक और 0.632 का नेट रन रेट है।
अपने चारों मैच जीतने के बाद 8 पॉइंट और 1.744 के नेट रन रेट के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर वन बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका दूसरी ऐसी टीम है, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट का कोई मैच नहीं हारा। वो 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 4-4 पॉइंट्स के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर है।
15 मुकाबलों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश सातवें स्थान पर रही। 3 मैचों में एक जीत के बाद उन्होंने 2 अंक हासिल किए। अपने चारों मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की महिला टीम बिना किसी पॉइंट के सबसे नीचे यानि आठवें पायदान पर मौजूद है।