Search
Close this search box.

IND W vs ENG W: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में नसीब हुई पहली जीत, भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की दौड़ में कायम

IND W vs ENG W: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में नसीब हुई पहली जीत, भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की दौड़ में कायम
भारतीय महिला टीम (Photo: Twitter)

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के 15वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। इसी के साथ उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब भी बनी हुई है। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 4 विकेट हाथ में रहते 136 रन बनाकर हासिल कर लिया।

टीम इंडिया ने बनाए 134 रन

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद टीम इंडिया 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय पारी में केवल 4 खिलाड़ी दहाई का अंक पार करने में सफल हो पायी। सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना के बल्ले से निकले। उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। इसके अलावा ऋचा घोष ने 33, झूलन गोस्वामी ने 20 और हरमानप्रीत कौर ने 14 रनों का योगदान दिया।

दीप्ति शर्मा और स्नेहा राणा तो खाता भी नहीं सकी। इंग्लैंड के लिए शारलेट डीन ने 8.2 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए।

कप्तान मिताली राज का फॉर्म चिंता का विषय

भारतीय कप्तान मिताली राज के बल्ले से रनों का इंतजार सभी को है। उनके खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। विश्व कप के 4 मैचों से मिताली केवल 46 रन जोड़ पाई हैं। जहां उनके बल्ले से क्रमशः 9, 31, 5 और 1 रन देखने को मिले। अगर भारत को टूर्नामेंट में आगे तक का सफर तय करना है तो उनका फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

हेदर नाइट की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने हासिल किया लक्ष्य

भारत के 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 4 रन पर दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे। जहां टैमी बोमॉन्ट और डैनी वायट एक-एक रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हेदर नाइट और नैटली सीवर के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी ने भारत की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया।

नैटली सीवर 45 रन बनाकर पूजा वस्त्रकर का शिकार बनी। जबकि नाइट ने टीम की जीत सुनिश्चित की और 72 बॉल में 53 रन बनाकर नाबाद वापस लौटी। इसके अलावा सोफिया डंकली ने 17 और एमी जोन्स ने 10 रन बनाए। इंग्लैंड का फाइनल स्कोर 31.2 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन रहा। भारत के लिए मेघना सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड को नसीब हुई पहली जीत

महिला विश्व कप 2022 में 4 मैचों में यह इंग्लैंड की पहली जीत है। इस जीत से उनको 2 अंक मिले और सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को जीवित रखा। इसके पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना किया था। वहीं, 4 मैचों में टीम इंडिया की यह दूसरी हार है।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो