भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच (India vs Sri Lanka 2nd test) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Points Table) के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही टीमों की निगाहें दूसरा टेस्ट जीतकर 12 अंक हासिल करने पर होगी। दूसरा और आखिरी टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरू की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि मोहाली में पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।
दूसरा टेस्ट जीतने पर टीम इंडिया को होगा एक स्थान का फायदा
आगत भारतीय टीम बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को मात देने में सफल रहती है, तब वे एक स्थान के उछाल के साथ नंबर 4 पर काबिज हो जाएंगे। तब टीम इंडिया को 12 अंक मिलेंगे और वे 58.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship Points Table) पर अभी भारत 54.16 फीसदी अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है।
वहीं दूसरी तरफ भारत के जीतने के साथ ही श्रीलंका 50.00 फीसदी अंक लेकर नंबर 5 पर फिसल जाएगा। फिलहाल श्रीलंकाई टीम 66.66 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम इंडिया की इस जीत का फायदा साउथ अफ्रीका को भी मिलेगा और वे 60.00 फीसदी अंक रहते तीसरे पायदान पर छलांग लगा देंगे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच नंबर 1 की जंग
WTC Points Table 2023 में ऑस्ट्रेलिया 77.77 प्रतिशत पॉइंट्स हासिल करने के बाद पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं दूसरे पायदान पर पाकिस्तान है, जिनके 66.66 फीसदी अंक हैं। अब पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से होना है। अगर पाकिस्तान ये मैच जीतता है, तब वे 72.22 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर 1 बन जाएंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ जाएगा, तब उनके 66.66 प्रतिशत अंक रह जाएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पहले सीजन की विजेता न्यूजीलैंड 38.88 प्रतिशत जीत के बाद छठे स्थान पर बनी हुई है। इस बार उनका टॉप-2 में जगह पक्की कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है।