Search
Close this search box.

2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने श्रेयस अय्यर, टॉप-10 लिस्ट में देखें कोहली-रोहित का नंबर

2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने श्रेयस अय्यर, टॉप-10 लिस्ट में देखें कोहली-रोहित का नंबर
2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने श्रेयस अय्यर, टॉप-10 लिस्ट में देखें कोहली-रोहित का नंबर

भारत और बांग्लादेश के बीच इस समय पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने 86 रन बनाकर आउट हुए। 86 रनों की इस पारी की मदद से अय्यर साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN DAY 2: कुलदीप-सिराज की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, फॉलोऑन से बचने के लिए 72 रन दूर बांग्लादेश

श्रेयस अय्यर के नाम 2022 में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन

38 मैचों में 1493 रनों के साथ श्रेयस अय्यर साल 2022 में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस साल 38 मैचों की 38 पारियों में 46.65 की औसत से 1493 रन अपने नाम किए। उन्होंने 113 रनों का नाबाद शतक समेत 13 अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

2022 में अय्यर ने 17 टी20आई मुकाबलों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए हैं। जबकि वनडे में उनके नाम 17 मैचों में 55.69 की औसत से 734 रन दर्ज हैं। 4 टेस्ट की 6 पारियों में उनके बल्ले से 306 रन निकले।

एक नजर टॉप-10 लिस्ट पर

2022 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अय्यर के बाद दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 44 मैचों में 2 सैकड़ों की सहायता से 1424 रन बनाए। तीसरे नंबर पर विराट कोहली 1304 रनों के साथ काबिज हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम चौथे स्थान पर अंकित हैं, उन्होंने 1278 रन इस साल जोड़े। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 995 के साथ टॉप-10 सूची में नंबर 5 पर हैं।

श्रेयस अय्यर- 1493 (रन)

सूर्यकुमार यादव- 1424

विराट कोहली- 1304

ऋषभ पंत- 995

रोहित शर्मा- 893

ईशान किशन- 787

केएल राहुल- 707

हार्दिक पांड्या- 688

शिखर धवन- 688

शुभमन गिल- 679