Search
Close this search box.

IND vs ZIM: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, रेजिस चकाब्वा बने कप्तान

IND vs ZIM: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, रेजिस चकाब्वा बने कप्तान
IND vs ZIM: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा, रेजिस चकाब्वा बने कप्तान

18 अगस्त से भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के मध्य खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम की घोषणा हो गई है। रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज चकाब्वा के नेतृत्व में जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से धो कर आ रही है।

जिम्बाब्वे की टीम से क्रेग एर्विन समेत 4 खिलाड़ी बाहर

भारतीय टीम के विरुद्ध वनडे श्रृंखला से जिम्बाब्वे के नियमित कप्तान क्रेग एर्विन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रेजिस चकाब्वा टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। इसके अलावा चोटिल होने की वजह से ब्लेसिंग मुजरबानी, टेंडई चतारा और वेलिंगटन मासाकादजा भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की वनडे टीम– रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेन्ट काईया, ताकुडवनाशे कैटानों, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तडिवनाशे मारूमानी, जॉन मसारा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगरावा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड टिरीपानो

भारत की वनडे टीम में भी बदलाव

उधर भारत की वनडे टीम में भी बदलाव हुआ है। पूरी तरफ से फिट होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जिम्बाब्वे के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वे टीम की कप्तानी होंगे। जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है।

बदलाव के बाद भारतीय टीम– केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

गौरतलब हो कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीनों वनडे क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।