भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टी20 लखनऊ में खेला जा रहा है। भारत की प्लेइंग में एक बदलाव हुआ और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वापसी की। वापसी करते ही उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन करते हुए एक विकेट भी चटका दिया। इसी के साथ चहल ने इतिहास भी रच दिया।
युजवेंद्र चहल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
एलन फिन के रूप में अपना पहला विकेट झटकते ही युजवेंद्र चहल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हमवतन भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर इस बेहद खास उपलब्धि को अपने नाम किया।
इस मैच के पहले तक चहल-भुवनेश्वर संयुक्त रूप से नंबर वन थे। भुवी ने 87 मैचों में 90 विकेट लिए थे। अब वे दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। वहीं चहल ने 75 मैचों में 91 विकेट के साथ इस रिकॉर्ड को हासिल किया और एकांकी रूप से नंबर-1 बन गए।
टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय
युजवेंद्र चहल- 91
भुवनेश्वर कुमार- 90
आर अश्विन- 72
जसप्रीत बुमराह- 70
हार्दिक पांड्या- 64