यशस्वी जायसवाल बने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी, केएल राहुल को पछाड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट

यशस्वी जायसवाल बने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी, केएल राहुल को पछाड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट
यशस्वी जायसवाल बने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी, केएल राहुल को पछाड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashsvi Jiaswal) आईपीएल (IPL) में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ उन्होंने इस कीर्तिमान को हासिल किया। RR की जीत में उन्होंने 47 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले ने 13 चौके व 5 छक्के उगले।

केएल राहुल का रिकॉर्ड टूटा

2018 के आईपीएल में केएल राहुल ने किंग्स XI पंजाब की तरफ से केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अब इस रिकॉर्ड पर यशस्वी जायसवाल ने कब्जा कर लिया है। जायसवाल ने 13 गेंद में फिफ्टी जड़ राहुल का 5 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 13 गेंदों में 50 रन पूरे करने के लिए उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जमाए।

IPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

13 गेंद में पचासा पूरे करते ही राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी की लिस्ट में नंबर 1 बन गए हैं। केएल राहुल दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं, जिन्होंने 14 बॉल में फिफ्टी जड़ी थी। इसके बाद पैट कमिन्स मौजूद हैं, जिनको अर्धशतक तक पहुंचने में 14 गेंदे लगीं थीं।

यशस्वी जायसवाल बने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी, केएल राहुल को पछाड़ा, देखें टॉप-10 लिस्ट
IPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी में यशस्वी जायसवाल नंबर 1

यूसफ़ पठान, सुनील नारायण और निकोलस पूरन 15-15 बॉल पर आईपीएल में फिफ्टी लगा चुके हैं। आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर्स की टॉप-10 लिस्ट इस प्रकार आप ऊपर देख सकते हैं।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।