Search
Close this search box.

WPL 2024 Orange Cap: स्मृति मंधाना से छिनी ऑरेंज कैप, दीप्ति शर्मा की टॉप-3 में एंट्री

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

WPL 2024 Orange Cap List: 15वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट में बड़े उलटफेर नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मैच में मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने पचासे जड़े। जिसके बाद महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्मृति मंधाना की पहले पायदान से छुट्टी से हो गई है।

स्मृति मंधाना से छिन गई ऑरेंज कैप

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई है। इस मुकाबले के पहले तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान मंधाना 6 मैचों में 243 रनों के साथ शीर्ष पर काबिज थी। यूपी के खिलाफ 46 गेंदों में 60 रनों की पारी खेल लैनिंग ने पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। ऑरेंज कैप अब 6 मैचों में 261 रन बनाने वाली मेग लैनिंग के पास है।

टॉप-3 में पहुंची दीप्ति शर्मा

दिल्ली के विरुद्ध अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर यूपी को मैच जीताने वाली दीप्ति शर्मा ऑरेंज कैप की टॉप लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दीप्ति ने 59 रनों की पारी खेलने के बाद हैट्रिक समेत 4 विकेट झटकी थी। 7 मुकाबलों में उनके नाम 207 रन हो गए हैं। 187 रन बनाने वाली ग्रेस हैरिस चौथे और 182 रन बनाने वाली एलिस कैप्सी पांचवें पायदान पर हैं।

WPL 2024 Orange Cap: टॉप-10 लिस्ट पर एक नजर

खिलाड़ीमैचपारीऔसतबेस्टरन
मेग लैनिंग6643.5060261
स्मृति मंधाना6640.5080243
दीप्ति शर्मा7769.0059207
ग्रेस हैरिस7737.4060*187
एलिस कैप्सी6536.4075182
एमेलिया केर6634.8040*174
शेफाली वर्मा6634.2064*171
एलिसा हीली7724.4255171
एस मेघना6633.3653168
एलिस पेरी5552.3358157

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें