Search
Close this search box.

लीग राउंड खत्म होने के बाद WPL 2024 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का लीग राउंड खत्म हो गया है। आखिरी यानि 20वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। जिसे दिल्ली ने 7 विकेट से अपने नाम किया। लीग राउंड खत्म होने के बाद चलिए WPL 2024 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट पर नजर डालते हैं।

WPL 2024 ऑरेंज कैप पर मेग लैनिंग का कब्जा

यूपी वॉरियर्स की ऑल-राउंडर दीप्ति शर्मा को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने WPL 2024 ऑरेंज कैप दोबारा अपने नाम कर ली है। 8 मैचों में लैनिंग ने 308 रन बना लिए हैं। उनके खाते में 4 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं दीप्ति ने 98.33 की औसत से 8 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 295 रन हासिल किए।

इसके बाद गुजरात टीम की बेथ मूनी 285 रनों के साथ तीसरे पायदान पर रही। 20वें मैच में गुजरात के खिलाफ 71 रनों की पारी खेलने के बाद शेफाली वर्मा ने चौथा स्थान अपने नाम किया। उन्होंने 8 मैचों में 265 रन बनाए। 259 रन बनाने वाली आरसीबी की स्मृति मंधाना नंबर 5 पर रही।

WPL 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट

खिलाड़ीमैचपारीऔसतHSरन
मेग लैनिंग8838.5060308
दीप्ति शर्मा8898.3388*295
बेथ मूनी8847.5085*285
शेफाली वर्मा8837.8571265
स्मृति मंधाना8832.3780259

पर्पल कैप पर मेरिजान काप का कब्जा

आखिरी लीग मैच में 2 विकेट लेने वाली मेरिजान काप के सिर पर WPL 2024 की पर्पल कैप सज गई है। दिल्ली की इस तेज गेंदबाज ने 6 मैचों में 11 विकेट झटके। दिल्ली की जेस जॉनासन और यूपी की सोफी एक्लेस्टोन भी 6 मैचों में 11-11 विकेट निकाल चुकी हैं। स्पिनर राधा यादव और तनुजा कंवर ने 10-10 सफलताएं अर्जित की। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के खाते में भी 10 विकेट हैं।

WPL 2024 पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट

खिलाड़ीमैचपारीऔसतबेस्टविकेट
मेरिजान काप6614.183/511
जेस जॉनासन6615.093/2111
सोफी एक्लेस्टोन8818.813/2011
राधा यादव8816.904/2010
तनुजा कंवर8820.702/2010

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें