HomeWomens Premier LeagueDC vs GG: लगातार चौथी हार के बाद WPL 2024 से बाहर...

DC vs GG: लगातार चौथी हार के बाद WPL 2024 से बाहर गुजरात, एकतरफा जीत से दिल्ली नंबर 1 पर काबिज

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024 ) का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को 25 रनों से जीतकर दिल्ली ने प्रतियोगिता की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के दम पर 6 अंक लेकर दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच के पहले तक पहले स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस दूसरे पायदान पर फिसल गई।

गुजरात जायंट्स की लगातार चौथी हार

गुजरात जायंट्स 164 रनों का टारगेट चेज करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। इस सीजन 4 मैचों में गुजरात की ये चौथी हार है। वे इस सीजन से लगभग बाहर हो गए हैं। स्कोर की बात करें तो गुजरात की तरफ से एशले गार्डनर अकेली संघर्ष करती हुई नजर आई। उनके बल्ले से 31 गेंदों में 40 रन निकले। इस पारी में गार्डनर ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

- Advertisement -

बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह जेस जॉनासन की गेंद पर तानिया भाटिया के हाथों स्टम्प आउट हुई। गार्डनर के आउट होते ही गुजरात पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया। कप्तान और विकेटकीपर बैटर बेथ मूनी ने 12 रन बनाए। लॉरा वॉलवार्डट डक पर आउट हुई। वेदा कृष्णमूर्ति ने 12 और तनुजा कंवर ने 13 रन की इनिंग खेली।

बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाज जेस जॉनासन और राधा यादव दिल्ली कैपिटल्स की सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं। दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज शिखा पांडे और अरुंधती रेड्डी को एक-एक विकेट को मिला।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का हाल

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। कप्तान मेग लैनिंग ने 41 गेंदों में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली। नंबर 3 की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने 27 और एनाबेल सदरलैंड ने 20 रन बनाए।

दूसरी तरफ शेफाली वर्मा 13 और जेमिमाह रोड्रिग्स 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गई। शिखा पांडे 8 बॉल में 14 रनों की पारी खेल कर नॉट आउट रहीं। वहीं जेस जॉनासन ने 11 रन अपने नाम किए।

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट निकाले। एशले गार्डनर को 2 सफलताएं हाथ लगी। तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।