HomeNewsWPL 2023: शेफाली-लैनिंग के तूफान में उड़ा RCB, नॉरिस ने मचाया धमाल,...

WPL 2023: शेफाली-लैनिंग के तूफान में उड़ा RCB, नॉरिस ने मचाया धमाल, दिल्ली की 60 रन से जबरदस्त जीत

WPL 2023: शेफाली-लैनिंग के तूफान में उड़ा RCB, नॉरिस ने मचाया धमाल, दिल्ली की 60 रन से जबरदस्त जीत
WPL 2023: शेफाली-लैनिंग के तूफान में उड़ा RCB, नॉरिस ने मचाया धमाल, दिल्ली की 60 रन से जबरदस्त जीत

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को (Royal Challengers Bangalore) को 60 रनों से हरा दिया है।

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में टॉस हारने के बाद दिल्ली ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना पाई और मैच 60 रनों से हार गई।

- Advertisement -

टारा नॉरिस के आगे सस्ते में निपटा आरसीबी

दिल्ली कैपिटल्स के 224 रनों के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 41 रन जोड़ दिए थे। तभी ऐलिस कैप्सी ने सोफी डिवाइन को 14 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद आरसीबी के खेमें में विकटों का पतझड़ लग गया।

देखते ही देखते बेंगलुरु की आधी टीम 93 रन पर आउट हो गई। कैप्टन स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों में 35 रन जड़े। एलीस पैरी ने 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दोनों के अलावा हेदर नाइट 34 और मेगन शूट ने 30 नाबाद रन बनाए। 20 ओवर की समाप्ति पर बेंगलुर 8 विकेट पर 163 रन जोड़ पाया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से टारा नॉरिस ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर के स्पेल में 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे। 4 ओवर का कोटा पूरा करते-करते उनके खाते में 29 रन के बदले 5 विकेट हो गए। नॉरिस के अलावा ऐलिस कैप्सी ने 2 और शिखा पांडे ने 1 विकेट लिया।

शेफाली-लैनिंग के दम पर दिल्ली कैपिटल्स 200 पार

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने मिलकर महज 87 गेंदों में 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। हेदर नाइट ने लैनिंग को बोल्ड कर 162 रनों की शतकीय भागीदारी पर विराम लगाया।

डगआउट लौटने के पहले लैनिंग ने 14 चौकों की मदद से 43 बॉल में 72 रन कूटे। नाइट के उसी ओवर में शेफाली वर्मा ने भी अपना विकेट गंवा दिया। वर्मा ने 186.67 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों में 84 रन बटोरे। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले।

दोनों ऑपनर्स के जाने के बाद मारिजान कप्प ने 39 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने 22 रनों की इनिंग खेल दिल्ली कैपिटल्स को 223 के विराट स्कोर तक पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 बॉल में 60 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई। दोनों विकेट हेदर नाइट ने लिए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर