Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, WTC में अफ्रीका को बड़ा नुकसान, श्रीलंका को जबरदस्त फायदा, जानिए भारत का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, WTC में अफ्रीका को बड़ा नुकसान, श्रीलंका को जबरदस्त फायदा, जानिए भारत का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, WTC में अफ्रीका को बड़ा नुकसान, श्रीलंका को जबरदस्त फायदा, जानिए भारत का हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। मेजबानों ने मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट एक पारी और 182 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकन टीम 204 रनों पर ढेर हो गई।

प्रोटियाज के लिए दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरीयन ने 33 रनों की पारी खेली। नाथन लियॉन ने 3 विकेट लिए तो वहीं स्कॉट बोलैंड को 2 विकेट मिले।

पहली पारियों का हाल

ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद साउथ अफ्रीका पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी। उनको 386 रनों की लीड हासिल हुई। डेविड वॉर्नर ने 200 रनों का दोहरा शतक लगाया। जबकि एलेक्स कैरी के बल्ले से 111 रनों का शतक निकला। कैमरॉन ग्रीन ने 5 विकेट किया।

WTC23 में चौथे पायदान पर फिसला साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, WTC में अफ्रीका को बड़ा नुकसान, श्रीलंका को जबरदस्त फायदा, जानिए भारत का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में साउथ अफ्रीका चौथे और श्रीलंका तीसरे पायदान पर पहुंच गया है

ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारा झटका लगा है। वे 50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ एक स्थान नीचे फिसल कर नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। इस हार का फायदा श्रीलंका को हुआ है, जो कि अब 53.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

78.57 प्रतिशत अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया 58.93 प्रतिशत पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें