Search
Close this search box.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के कार्यक्रम की घोषणा, देखें WTC 2023-25 का पूरा शेड्यूल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र (WTC 2023-25) की घोषणा कर दी है। बता दें कि डब्ल्यूटीसी 2021-23 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। कंगारुओं ने खिताबी मुकाबले में भारत पर 209 रनों की जीत हासिल की थी।

पहले संस्करण में भी फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। तब न्यूजीलैंड के हाथों विराट कोहली की सेना को 8 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ा था।

WTC 2023-25 Cycle की शुरुआत करेंगे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया द एशेज सीरीज से करेंगे। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 16 जून से बर्मिंगहम में खेला जाएगा। सबसे ज्यादा 21 टेस्ट इंग्लैंड खेलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 19-19 मैच इस चक्र के दौरान खेलेंगे। इसके अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान 14 टेस्ट में हिस्सा लेंगे। वेस्टइंडीज के खाते में 13 मुकाबले आएंगे। बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 12-12 टेस्ट खेलेंगे।

पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच होगा फाइनल

बता दें कि इस बार भी 9 टीमें हिस्सा लेंगी। हर एक टीम को 6 सीरीज खेलनी होगी। जिसमें से 3 टेस्ट सीरीज घर और 3 घर के बाहर खेलनी पड़ेंगी। जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलेंगे। मैच टाई होने पर होने पर 6 और ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलेंगे। प्रतिशत अंक (Percentage of Points) के आधार पर पॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

WTC 2023-25 का पूरा शेड्यूल

टीमविरोधी-1होमविरोधी-2होमविरोधी-3होमविरोधी-1अवेविरोधी-2अवेविरोधी-3अवे
ऑस्ट्रेलियाभारत5वेस्टइंडीज2पाकिस्तान3न्यूजीलैंड2इंग्लैंड5श्रीलंका2
बांग्लादेशन्यूजीलैंड2द.अफ्रीका2श्रीलंका2भारत2वेस्टइंडीज2पाकिस्तान2
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया5वेस्टइंडीज3श्रीलंका2न्यूजीलैंड3भारत5पाकिस्तान3
भारतन्यूजीलैंड3इंग्लैंड5बांग्लादेश2ऑस्ट्रेलिया5वेस्टइंडीज2द.अफ्रीका2
न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया2इंग्लैंड3द.अफ्रीका2भारत3बांग्लादेश2श्रीलंका2
पाकिस्तानइंग्लैंड3वेस्टइंडीज2बांग्लादेश2ऑस्ट्रेलिया3द.अफ्रीका2श्रीलंका2
द.अफ्रीकाभारत2पाकिस्तान2श्रीलंका2न्यूजीलैंड2वेस्टइंडीज2बांग्लादेश2
श्रीलंकान्यूजीलैंड2ऑस्ट्रेलिया2पाकिस्तान2इंग्लैंड2द.अफ्रीका2बांग्लादेश2
वेस्टइंडीजभारत2द.अफ्रीका2बांगलादेश2ऑस्ट्रेलिया2इंग्लैंड3पाकिस्तान2
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का पूरा शेड्यूल

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें