Search
Close this search box.

World Cup Super League: इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, देखें भारत का हाल

World Cup Super League: इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, देखें भारत का हाल
World Cup Super League: इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, देखें भारत का हाल

तीन वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया। इस मैच को 27 रनों से जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। बता दें कि ये सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) का हिस्सा है।

साउथ अफ्रीका की जीत के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा बदलाव

इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने 10 अंक हासिल किए। इसी के साथ आयरलैंड को पछाड़ वे टॉप-10 लिस्ट में पहुंच गए हैं। 17 मैचों में 69 अंक और -0.387 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका नंबर 10 पर पहुंच गया है। जबकि मैच हारने के बाद इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है।

पहले पायदान पर न्यूज़ीलैंड का कब्जा है, जिनके 150 अंक हैं। 21 मैचों में 139 अंकों के साथ टीम इंडिया दूसरे पायदान पर बनी हुई है। तीसरे नंबर पर 130 अंकों वाली पाकिस्तान की टीम नजर आ रही है। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (120) की टीम मौजूद है।

World Cup Super League: इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने किया वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा उलटफेर, देखें भारत का हाल
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में बड़ा बदलाव

साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड पहले वनडे का हाल

टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने पचास ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे। उनके लिए वेन डर डुसेन ने 111 रनों का शतक लगाया। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3 विकेट झटके।

इसके बाद इंग्लैंड को 217 रनों पर ऑलआउट कर साउथ अफ्रीका ने मैच 27 रन से जीत लिया। इंग्लिश टीम के लिए जेसन रॉय ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि एनरिक नॉर्टजे ने 4 विकेट झटके।