World Cup 2023: दूसरे मैच से भी बाहर हुए Shubman Gill, जानिए ताजा अपडेट

Manoj Kumar

October 9, 2023

World Cup 2023: दूसरे मैच से भी बाहर हुए Shubman Gill, जानिए ताजा अपडेट
World Cup 2023: दूसरे मैच से भी बाहर हुए Shubman Gill, जानिए ताजा अपडेट

Shubman Gill Update: शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए है। बता दें कि भारत वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच बुधवार को दिल्ली में खेलेगा। बीसीसीआई ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि गिल सोमवार को टीम के साथ दिल्ली नहीं गए हैं। वे फिलहाल चेन्नई में रुककर अपना इलाज करवाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे शुभमन गिल

गौरतलब हो कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच भी नहीं खेला था। वे डेंगू से पीड़ित है। पिछले मैच में गिल की जगह ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। जहां ईशान शून्य पर आउट हुए थे।

शानदार फॉर्म में हैं गिल

शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। गिल ने अपने आखिरी मैच में इंदौर में कंगारू टीम के विरुद्ध 104 रनों का शतक जड़ा था। उसके पहले उनके बल्ले से 74 रन आए थे। इतना ही नहीं हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 121 रन जड़े थे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।