Search
Close this search box.

PAK vs ENG: इंग्लैंड से करारी हार के बाद पाकिस्तान की घर वापसी, स्टोक्स-विली चमके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
PAK vs ENG: इंग्लैंड से करारी हार के बाद पाकिस्तान की घर वापसी, स्टोक्स-विली चमके
PAK vs ENG: इंग्लैंड से करारी हार के बाद पाकिस्तान की घर वापसी, स्टोक्स-विली चमके

England vs Pakistan WC 2023 इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से पराजित कर दिया है। इस करारी हार के बाद पाकिस्तान की घर वापसी पक्की हो गई है। वैसे भी इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बैटिंग के फैसले ने पाकिस्तान को पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया था।

कोलकाता में आयोजित मैच नंबर 44 में इंग्लिश टीम ने 9 विकेट पर 337 रनों का महाकाय स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर धराशायी हो गया। बता दें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 338 रनों का लक्ष्य 6.3 ओवर में हासिल करना था।

338 के जवाब में 244 पर ढेर पाकिस्तान

338 रनों के लक्ष्य के आगे पाकिस्तानी टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। 10 रन के स्कोर पर उनके दोनों ओपनर चल दिए। अब्दुल्लाह शफिक बिना खाता खोले आउट हुए तो वहीं फखर जमान 1 रन बना सके। दोनों को डेविड विली ने चलता किया।

आग़ा सलमान ने 45 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 38 और मोहम्मद रिजवान ने 36 रन बनाए। साउद शकील ने 29 और शाहीन अफरीदी ने 25 रन का योगदान दिया।

मोहम्मद वसीम जूनियर और हैरिस रउफ ने दसवें विकेट के लिए 35 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के चलते पाकिस्तान 244 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। वसीम 16 रन पर नाबाद रहे। क्रिस वोक्स का शिकार बनने के पहले रउफ ने 35 रन बनाए।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने 3 विकेट चटकाए। आदिल राशिद, गस अटकिंसन और मोईन अली ने 2-2 विकेट हासिल किए। क्रिस वोक्स को एक विकेट मिका।

इंग्लैंड की तरफ से 3 फिफ्टी

इंग्लैंड के 337 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर में 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। बेन स्टोक्स टॉप स्कोरर रहे, जिनके बल्ले से 76 बॉल पर 84 रन आए। जो रूट ने 72 गेंदे खेलने के बाद 60 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 59 रनों की इनिंग खेली।

डेविड मलान (31), हैरी ब्रुक (30) और जोस बटलर (27) की छोटी लेकिन बहुमूल्य पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 300 का स्कोर पार किया।

पाकिस्तान के लिए हैरिस रउफ ने 64 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की झोली में 2-2 विकेट आए। इफ्तिखार अहमद ने एक शिकार किया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें