Search
Close this search box.

SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 से कटा अफगानिस्तान का पत्ता, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से मारी बाजी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 से कटा अफगानिस्तान का पत्ता, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से मारी बाजी
SA vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 से कटा अफगानिस्तान का पत्ता, साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से मारी बाजी

SA vs AFG World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 42वें मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों अफगानिस्तान को 5 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा। प्रोटियाज ने 245 रनों के लक्ष्य को 47.3 ओवर में 5 विकेट गंवाने के बाद पूरा कर लिया।

साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। 9 मुकाबलों में 4 जीत और 5 हार के बाद अफगानिस्तान अंकतालिका में 8 ही अंक जोड़ पाया। गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले से सेमीफाइनल में है।

साउथ अफ्रीका का रन चेज

245 का स्कोर चेज करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की। क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। बावुमा को 23 के व्यक्तिगत स्कोर पर मुजीब उर रहमान और डिकॉक को 41 के व्यक्तिगत स्कोर पर मोहम्मद नबी ने चलता किया। इस प्रकार 66 के स्कोर पर दोनों ओपनर वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए।

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रसी वेनडर डुसेन एक छोर पर डट कर खड़े रहे। उन्होंने एडेन मारक्रम के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 और छठे विकेट के लिए फेहलुकवायो के साथ 65 रनों की साझेदारी निभाई। मारक्रम 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वेनडर डुसेन ने 14वां वनडे अर्धशतक लगाया। वे टीम को विजयी बनाने तक जमे रहे।

डुसेन के बल्ले से 95 गेंदों में 76 रन आए। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके अलावा डेविड मिलर ने 24 और एंडिले फेहलुकवायो ने 39 रनों की बहुमूल्य पारियां खेलीं। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए।

ओमरजई के दम पर 240 पार अफगानिस्तान

अजमतुल्लाह ओमरजई की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वे अंतिम बॉल पर 244 रन बनाकर ऑलआउट हुए। ओमरजई 107 गेंदों में 97 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। वे अपने इकलौते शतक से महज 3 रनों से चूक गए।

ओमरजई 3 महत्वपूर्ण साझेदारियों का हिस्सा रहे। उन्होंने रहमत शाह के साथ चौथे विकेट के लिए 49, राशिद खान के साथ सातवें विकेट के लिए 44 और नूर अहमद के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 25, रहमत शाह ने 26 और नूर अहमद ने 26 रनों का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज गेराल्ड कोयटजी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर फॉर विकेट हॉल किया। केशव महाराज और लुंगी एंगिडी ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट एंडिले फेहलुकवायो ने लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें