NZ vs SL World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर 5 विकेट की जीत के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का टिकट का लगभग पक्का कर लिया है। बेंगलुरू में आयोजित 41वें मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट और 160 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। अब न्यूजीलैंड अंकतालिका में 10 अंक और 0.743 के नेट रन के साथ सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने के बेहद नजदीक पहुंच गया है।
भारत (16 अंक), साउथ अफ्रीका (12) और ऑस्ट्रेलिया (12) पहले ही टॉप-3 स्थान पर भर चुकी हैं। अब सभी की नजरें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले पर है। सेमीफाइनल में सीट पक्की करने के लिए पाकिस्तान को अविश्वसनीय अंतर से जीतना होगा।
सस्ते में निपटा श्रीलंका
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की पारी 46.4 ओवर में 171 पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने तूफ़ानी पारी खेलते 28 बॉल में 51 रन जड़े। श्रीलंकाई पारी के दूसरे सबसे सफल बैटर महीश तीक्ष्णा रहे, जिन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 38 रनों की नाबाद पारी खेली।
दिलशान मधुशंका और धनंजय डिसिल्वा ने 19-19 रन की पारी खेली। एंजेलो मैथ्युज ने 16 रन का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 3.7 रन प्रति ओवर की दर से 3 मेडन समेत 37 रन खर्च किए। लोकी फर्ग्युसन, मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र ने 2-2 विकेट झटके।
5 विकेट से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के 172 रनों के लक्ष्य को 23.2 ओवर मे 5 विकेट के बदले पूरा किया। सलामी बल्लेबाज कॉनवे-रवींद्र की जोड़ी ने 12.2 ओवर में 86 रन जोड़े। कॉनवे को आउट कर दुशमंता चमीरा ने टीम को पहली सफलता दिलाई। यहां से श्रीलंका ने वापसी की और अगले ही ओवर में रचिन रवींद्र भी चल दिए।
लेकिन स्कोर छोटा होने के कारण श्रीलंका टारगेट डिफेन्ड नहीं कर पाया। कॉनवे ने 45 और रचिन ने 42 रन बनाए। 43 रनों की पारी खेल डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड को लक्ष्य के करीब ले गए। लगातार 2 चौके जड़ ग्लेन फिलिप्स ने मैच फिनिश किया। फिलिप्स 17 रन की पारी खेल नाबाद वापस लौटे।
मैथ्युज ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। 3 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।