Search
Close this search box.

AFG vs NED, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराया, अंकतालिका में किया बड़ा उलटफेर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AFG vs NED, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराया, अंकतालिका में किया बड़ा उलटफेर
AFG vs NED, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराया, अंकतालिका में किया बड़ा उलटफेर

World cup 2023 AFG vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मैच लखनऊ की मेजबानी में अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम किया। सभी 10 विकेट खोने के बाद नीदरलैंड 180 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे अफगानिस्तान 31.3 ओवर में 3 के नुकसान पर 181 रन बनाकर पूरा कर लिया।

अफगानिस्तान की जीत में रहमत और शाहिदी की फिफ्टी

180 का टारगेट चेज करते हुए अफगानिस्तान ने 27 के स्कोर पर पहला आउट 55 के स्कोर पर दूसरा विकेट खो दिया था। जहां रहमानुल्लाह गुरबाज 10 और इब्राहिम जदरान 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 74 रन जोड़े।

शाह ने 52 रनों की पारी खेल वनडे करियर में 26वां अर्धशतक पूरा किया। उनको साकिब जुल्फिकार ने अपना शिकार बनाया। कप्तान शाहिदी ने 64 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 19वीं वनडे फिफ्टी लगाई। 31 रन अजमतुल्लाह ओमरजई बनाए। लोगन वेन बीक, रोएल्फ वेन डर और साकिब जुल्फिकार ने एक-एक विकेट लिया।

179 रन बनाकर ऑलआउट हुआ नीदरलैंड

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सिब्रांड एंगलब्रेश्ट सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 58 रन निकले। मैक्स ओडाउड ने 29 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन ने 29 रनों की पारी खेली।

मोहम्मद नबी के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आए। नूर अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं एक विकेट मुजीब उर रहमान को मिला।

पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में पहुंचा अफगानिस्तान

इस जीत के साथ ही 8 अंक लेकर अफगानिस्तान पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। वे पाकिस्तान से आगे निकल गए है। पाकिस्तान 6 पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर फिसल गया। अपने सातों मैच जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

दूसरे नंबर पर 12 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका विराजमान है। ऑस्ट्रेलिया (8) तीसरे और न्यूजीलैंड (8) चौथे नंबर पर है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें