Search
Close this search box.

World Cup 2023: नीदरलैंड का बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, एडवर्ड्स प्लेयर ऑफ द मैच

World Cup 2023: नीदरलैंड का बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, एडवर्ड्स प्लेयर ऑफ द मैच
World Cup 2023: नीदरलैंड का बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया, एडवर्ड्स प्लेयर ऑफ द मैच

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 15वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) पर 38 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। वनडे इतिहास में ये पहली बार है जब नीदरलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी।

बता दें कि बारिश के चलते मैच 43-43 ओवर का खेला गया। नीदरलैंड ने प्रोटियाज के सामने जीत के लिए 246 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में साउथ अफ्रीकन टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।

एडवर्ड्स के दम पर नीदरलैंड का चुनौतीपूर्ण स्कोर

स्कॉट एडवर्ड्स की 78 रनों की कप्तानी पारी के दम पर नीदरलैंड ने निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए। इस लाजवाब पारी में एडवर्ड्स ने 10 चौके और एक छक्का लगाया।

इसके अलावा वेन दर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने 23 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ सेलुंगी एंगीडी, मार्को जेन्सन और कगिसो रबाडा ने 2-2- विकेट लिए। एक-एक विकेट गेराल्ड कोएट्जी और केशव महाराज को मिला।

38 रनों से पस्त साउथ अफ्रीका

नीदरलैंड के 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए डेविड मिलर ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।

केशव महाराज के बल्ले से 40 रनों की पारी आई। हेनरिक क्लासेन ने 28 और क्विंटन डिकॉक ने 20 रन बनाए। तेज गेंदबाज लोगन वेन बीक ने 3 विकेट चटकाए। पॉल वेन मीकरन, वेनडर मर्वे और बास डिलीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

78 रनों की पारी खेलने वाले स्कॉट एडवर्ड्स प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किए गए।

इस जीत के साथ ही नीदरलैंड 2 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में नंबर 8 पर पहुंच गया है। पहले पायदान पर 6 अंकों वाली टीम इंडिया का कब्जा है।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो