ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का खाता खोल लिया है। पहले दोनों मैच गंवाने के बाद कंगारुओं ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत का सेहरा लेग स्पिनर एडम जैम्पा के सिर सजा जिन्होंने 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
209 रन बनाकर ढेर हुआ श्रीलंका
श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला शुरू में सही नजर आया। पाथुम निशांका और कुसल परेरा ने 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद श्रीलंकाई पारी देखते ही देखते 209 के स्कोर पर ढेर हो गई। निशांका ने 61 और परेरा ने 78 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा चरिथ असलंका ने 25 रनों का योगदान दिया। इन तीनों खिलाड़ियों को छोड़ बाकी के खिलाड़ी दहाई अंक भी पार नहीं कर सके।
एडम जैम्पा ने झटके 4 विकेट
लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 सफलताएं अपने नाम की। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पेट कमिन्स और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट निकाले। एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल को मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट बाकी रहते किया लक्ष्य पूरा
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के 210 रनों के लक्ष्य को 35.2 ओवर में 5 विकेट रहते पूरा कर लिया। 24 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के विकेट खोने के बाद मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने पारी संभाली।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। मार्श ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर रनआउट हुए। 40 के निजी स्कोर पर मदुशंका ने लाबुशेन को चलता किया।
विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश 58 रन की पारी खेल टीम को जीत के करीब ले गए। इसके बाद मैक्सवेल और स्टॉइनिस ने नाबाद पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 31 और मार्कस स्टॉइनिस ने 20 रन बनाए।
दिलशान मदुशंका ने 9 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। एक विकेट दुनिथ वेल्लालागे को मिला।