Search
Close this search box.

Virat Kohli Century: जन्मदिन पर निकला कोहली के बल्ले से शतक, एक साथ बना डाले 3 महारिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Virat Kohli Century: जन्मदिन पर निकला कोहली के बल्ले से शतक, एक साथ बना डाले 3 महारिकॉर्ड
Virat Kohli Century: जन्मदिन पर निकला कोहली के बल्ले से शतक, एक साथ बना डाले 3 महारिकॉर्ड

Virat Kohli 49 hundred: अपने 35वें जन्मदिन पर विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोहली ने वनडे जीवन का 49वां शतक लगाया। कोहली ने 121 गेंदों में 101 रनों का नाबाद शतक जमाया। उन्होंने 10 चौके लगाए। इस शतक के साथ ही रनमशीन ने 3 बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं।

सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

49वें शतक के साथ ही कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन ने 452 पारियों में 49 शतक लगाए थे। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कोहली को केवल 277 पारियां लगी।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 49

विराट कोहली- 49

रोहित शर्मा-31

रिकी पोंटिंग- 30

सनथ जयसूर्या- 28

जन्मदिन पर वनडे शतक

विराट कोहली जन्मदिन पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। कोहली से पहले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर भी ये कारनामा कर चुके हैं।

जन्मदिन पर वनडे शतक लगाने वाले भारतीय

विनोद कांबली- 100* vs इंग्लैंड, 1993, 21वां जन्मदिन

सचिन तेंदुलकर- 134 vs ऑस्ट्रेलिया, 1998, 25वां जन्मदिन

विराट कोहली- 101* vs साउथ अफ्रीका, 2023, 35वां जन्मदिन

कोहली के बल्ले से 79वां अंतर्राष्ट्रीय शतक

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 79 शतक पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 515 मैचों की 571 पारियों में 26310 अंतर्राष्ट्रीय रनों के दौरान 79 शतक जड़े। वे सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज है। 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर सूची में सबसे ऊपर हैं।

सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक

सचिन तेंदुलकर- 100

विराट कोहली- 79

रिकी पोंटिंग-71

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें